Israel-Hamas Conflict Live Updates: इजरायली सैनिक और हमास लड़ाकों के बीच गोलीबारी और बमबारी लगातार जारी है. इजरायली वायुसेना ने हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया है.
तीन बिलियन डॉलर के वार्षिक बजट और 7000 अनुभवी कर्मचारियों के साथ, मोसाद सीआईए के बाद पश्चिम में दूसरी सबसे बड़ी जासूसी एजेंसी है.
इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष जारी है. गाजा पट्टी (Gaza Border)से हमास ग्रुप के इजरायल (IsraelPalestineConflict) में 3000 से अधिक रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल और गाजा में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इजराइली मीडिया ने कहा कि है कि अकेले नेचर पार्टी से आपातकालीन सेवाओं ने 260 शव बरामद किए गए हैं. इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, 2000 से ज्यादा घायल हुए हैं. हमास (Hamas Group)से लड़ने के लिए इजरायल ने गाजा बॉर्डर पर एक लाख सैनिक भेजे हैं.
युद्ध से जुड़े कई दृश्य सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि हमास से जुड़े आतंकी लोगों के वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे हैं, अपहरण कर रहे हैं. कार्यक्रम स्थलों में घुस रहे हैं. इन्हीं घटनाओं में दक्षिणी इजरायल की एक डांस पार्टी भी शामिल है, जिसमें सैकड़ों लोगों की हत्या की गई और बहुतों का अपहरण कर लिया गया.
शनिवार, 6 अक्टूबर का दिन इजराइल के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था. हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से एक साथ 5 हजार रॉकेटों की बौछार (Israel-Gaza War) कर दी, इजराइल ने इसका मुकाबला पूरी मुस्तैदी से किया लेकिन वह अबतक अपने करीब 700 नागरिक और सैनिक गंवा चुका है.
Israel-Hamas war Update: कच्चे तेल के प्रवाह को लेकर अभी कोई खतरा नहीं दिख रहा है, लेकिन जोखिम इस बात का कि आगे जाकर ये लड़ाई प्रॉक्सी वॉर में बदल सकती है जिससे अमेरिका और ईरान आपस में उलझ सकते हैं.
अमेरिका में होने वाले 2024 चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की होड़ में लगे अधिकांश रिपब्लिकन ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी टेक्सपेयर्स का पैसा इजराइल पर हमले (Israel-Hamas War) के लिए दिया गया है.
Israel-Hamas War: फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास ने शनिवार को इजराइल पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे थे. इजराइल ने इस भीषण हमले का बदला लेने की कसम खाते हुए हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और हवाई हमले किए. पिछले तीन दिन से इजराइल-फिलिस्तीन के बीच हिंसक युद्ध जारी है.
ग्राउंड जीरो पर मौजूद NDTV की टीम ने मौजूदा हालात (Israel-Gaza War) का जायजा लेते हुए बताया कि अश्कलोन की सड़क पूरी तरह से ख़ाली पड़ी हैं, जो जगह हमेशा लोगों से गुलजार रहती थी वहां हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है.
गाजा में तबाही का मंजर (Israel Palestine War) यह है कि मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराए गए सबरीन अबू दक्का को जब होश आया तो पता चला कि उसके तीन बच्चे मारे जा चुके हैं और दो घायल हो गए, जब कि छठवें का कुछ पता नहीं है.