हमास के आर्म्ड विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि अगर इजरायल बमबारी नहीं रोकता, तो बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया जाएगा. हर हवाई हमले के बदले एक-एक बंधकों को फांसी पर लटका दिया जाएगा.
यरुशलम में भारतीय दूतावास और फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को सलाह जारी कर संबंधित देशों में भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और आपातकाल के मामले में सीधे कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी है.
Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी संगठन हमास ने गाजा में कितने लोगों को बंधक बनाया है, इसकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि हमास ने शनिवार को इजरायल के महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और सैनिकों को बड़े पैमाने पर बंधक बनाकर सुरंगों में रखा है.
इजरायली सरकार ने हमास को ख़त्म करने की ठानी है. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की "पूर्ण घेराबंदी" का आदेश दिया है, जो 2.3 मिलियन लोगों का घर है. गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं.
शवों को इकट्ठा करने में मदद करने वाले एक शख्स ने कहा कि हमास के बंदूकधारियों ने सप्ताह के अंत में उत्सव में भाग लेने वाले लगभग 250 लोगों की हत्या कर दी.
गाजा पट्टी (Hamas group) 25 मील लंबाई और 7 मील चौड़ाई में फैला हुआ है. ये फिलिस्तीन का हिस्सा है, लेकिन उससे जमीनी तौर पर पूरी तरह से कटा हुआ है. इसके पश्चिम की पूरी सीमा भूमध्य सागर से लगती है. 2005 तक इसपर इजरायल का कब्जा था, लेकिन इसके बाद इजरायल ने इसपर अपना कब्जा छोड़ दिया.
दो बच्चों के पिता ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई और उनकी रिहाई के बदले खुद के बंधक बनने की भी पेशकश की.
फॉस्फोरस बम को काफी खतरनाक माना जाता है. यह बड़े स्तर पर तबाही मचाते हैं, यही वजह है कि जंग के दौरान आबादी वाले क्षेत्र में इनका इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है.
हमास के रॉकेट छोड़ने का उद्देश्य दहशत और भ्रम पैदा करना था, साथ ही हमास के लड़ाकों को गाजा के आसपास की मजबूत बाड़ को तोड़ने और ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए कवर देना था.
हमास के जवाब में फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायली सेना के हवाई हमलों के बाद गाजा पट्टी में भी कम से कम 493 लोग मारे गए हैं. योव गैलेंट ने हिब्रू में कहा, "हम जानवरों से लड़ रहे हैं और उसके मुताबिक काम कर रहे हैं."