पीएम मोदी भूमि पूजन के दौरान राम मंदिर के लिए नींव की ईंट रखेंगे. लेकिन इसके पहले वो हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे, जहां वो भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे. पीएम हनुमानगढ़ी पर पूजा करके धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ करेंगे. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि मान्यता है कि 'भगवान हनुमान के बिना, भगवान राम का कोई भी काम पूरा नहीं होता है.'
अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Pujan) के लिए तैयारियां जोरों पर है. अयोध्या जिले में 5 अगस्त को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि-पूजन में बीजेपी के वरिष्ठ व दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं हो सकेंगे.
भगवान राम, भगवान विष्णु के सातवें अवतार.. अयोध्या के साथ उनका ताल्लुक और उनकी जन्मभूमि.. इस छोटे से अलसाये से कस्बानुमा शहर में रहने वाले लोगों के लिए ही नहीं दुनियाभर में रहने वाले हिंदुओं के लिये गहरी आस्था का मुद्दा है. राम आस्था का मुद्दा हैं जो त्रेतायुग से जुड़ी है. जो राम का युग है.. नैतिकता का युग.
Ayodhya Ram Temple:बीएसपी प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि इससे जातिविहीन समाज बनाने की संवैधानिक मंशा पर कुछ असर पड़ता. मायावती ने ट्वीट किया, ''दलित महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनन्दन गिरि की शिकायत के मद्देनजर यदि अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन समारोह में अन्य 200 साधु-सन्तों के साथ इनको भी बुला लिया गया होता तो यह बेहतर होता.''
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का कहना है उन्हें छह दिसंबर पर कोई अफ़सोस नहीं है और उन्होंने इसकी कीमत चुका दी. वे चार अगस्त को ही अयोध्या पहुंच जाएंगे. उनका कहना है कि कोरोना का रोना रोकर भूमि पूजन रोकने की कोशिश हो रही है जो कामयाब नहीं होगी और गगनचुंबी राम मंदिर बन कर रहेगा.
प्रमुख सामुदायिक नेता और अमेरिकी भारत लोक मामलों की समिति के अध्यक्ष जगदीश सेवानी ने बुधवार को कहा कि 5 अगस्त को न्यूयॉर्क में ऐतिहासिक क्षण मनाने की व्यवस्था की जा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.
वीवीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए अयोध्या को खूब सजाया जा रहा है. जगह-जगह रंग-रोगन हो रहा है. साफ-सफाई का काम चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को पीएम मोदी साकेत यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्थायी हैलिपेड पर उतरेंगे. इसके बाद वह तीन किलोमीटर का सफर कार से तय करेंगे.
अलर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकी हमले की पूरी योजना तैयार की, इसके तहत लश्कर और जेश के आतंकियों को अफगानिस्तान में भेजकर विशेष ट्रेनिंग कराई गई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इन आतंकवादियों को तीन से पांच आतंकवादियों के ग्रुप में अलग-अलग ग्रुप में भारत भेजा गया है.
राम इस धरती पर सबसे ज्यादा पूजे वाले भगवान में से एक हैं...वो एक ऐसे भगवान हैं...भगवान भी हैं और राजा भी...वो एक ऐसे राजा हैं....जो राजा भी हैं और संत भी....वो संतो के राजा हैं...और राजाओं के संत....वो मां को दिया पिता का वचन निभाने के लिए 14 साल के लिए वन चले जाते हैं....वो राज ऐसे छोड़ देते हैं....जैसे कि कुछ छोड़ा ही न हो...वो राज ऐसे पाते हैं जैसे कि कुछ पाया ही न हो....उनके अलावा कौन ऐसा होगा जिसे राज जाने का कोई दुख ही न हो...उनके अलावा कौन ऐसा होगा...जिसे राज पाने का कोई अभिमान न हो...जो वन में भी वनवासी हैं और जो सिंहासन में भी वनवासी हैं.. जो सूर्यवंशी राजकुमार होकर भी... खुद को ऋषि का दास बताता हो...'नाथ संभुधनु भंजनिहारा, होइहै कोउ एक दास तुम्हारा...
वीएचपी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा अपने समाज में और आस पास के लोगों को इस बारे में जानकारी भी दें और इसके साथ ही अपने हर कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन जरुर करें.


