• Home/
  • US Election Results 2020 LIVE : डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडेन : प्रमुख राज्यों में कड़ा मुकाबला जारी

US Election Results 2020 LIVE : डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडेन : प्रमुख राज्यों में कड़ा मुकाबला जारी

US Election Results 2020 LIVE : डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडेन : प्रमुख राज्यों में कड़ा मुकाबला जारी
US Election Results 2020 LIVE Update: व्हाइट हाउस की रेस में Donald Trump और Joe Biden के बीच है कड़ा मुकाबला

US Election Results 2020 LIVE Update:  अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के परिणाम आने जारी हैं. चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि, जो बाइडेन ने नतीजों में बढ़त बना ली है. अब तक के रुझानों के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 राज्यों जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने 20 राज्यों पर कब्जा जमाया है. अब तक के रुझानों में मौजूदा राष्ट्रपति ट्रम्प इलेक्टरोल वोटों में जो बाइडेन से पीछे चल रहे हैं. उन्हें 213 जबकि बाइडेन को 238 वोट मिले हैं. व्हाइट हाउस की जंग के लिए 270 वोटों की जरूरत है. 

अमेरिकी मीडिया के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा और मोंटाना जीत लिया है. इनके अलावा इंडियाना, ओक्लाहोमा, केंटकी, टेनिशी और वेस्ट वर्जीनिया में उन्हें पहले ही जीत मिल चुकी है, जबकि जो बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलवेयर के अलावा न्यूयॉर्क जीत लिया है. इसके अलावा देश की राजधानी वाशिंगटन भी बाइडन के खाते में गई है.

अमेरिकी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन प्रतिनिध सभा के लिए चुनाव लड़े चारों भारतीय मूल के प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने एक बार फिर जीत दर्ज की है.

अमेरिका में इस बार वोटिंग के दिन से पहले ही लाखों लोग मेल या बैलट के जरिए वोट कर चुके हैं. बैलट के जरिए अब तक 93 मिलियन यानी नौ करोड़ 30 लाख से लोग वोट कर चुके हैं, जो 2016 में पड़े कुल 138.8 मिलियन का दो तिहाई है. इस साल कुछ 239 मिलियन लोग वोट डालने के पात्र हैं.

US Election Results 2020 Live Updates : 

Nov 05, 2020
06:49 (IST)
अमेरिका के वो राज्य जहां अब भी मतगणना जारी है
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम अभी भी सामने नहीं आए हैं.9 राज्यों में मतों की गिनती जारी है. जिनमें कुछ राज्यों में कांटे की लड़ाई चल रही है. जिन 9 राज्यों में मतों की गणना जारी है वो है. 

अलास्का
एरिज़ोना
जॉर्जिया
मेन
मिशिगन
नेवादा
उत्तर कैरोलिना
पेनसिल्वेनिया
विस्कॉन्सिन
Nov 05, 2020
03:00 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : बाइडेन, ट्रंप कानूनी लड़ाई के लिए हो रहे तैयार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का मुकाबला उच्चतम न्यायालय तक पहुंचता दिख रहा है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन की प्रचार टीम कानूनी लड़ाई की तैयारी में है. पेन्सिलवेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन जैसे कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में मतगणना अब भी चल रही है. अब सबकी नजरें पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नेवादा, नार्थ कैरोलीना और जॉर्जिया के परिणाम पर है.
Nov 05, 2020
01:16 (IST)
जो बिडेन ने विस्कॉन्सिन में जीत दर्ज की, ट्रंप को झटका
डेमोक्रेट के जो बिडेन ने विस्कॉन्सिन में जीत दर्ज कर ली है. 2016 में यहां से ट्रंप को जीत मिली थी. इसके साथ ही ह्वाइट हाउस तक उनके पहुंचने की उम्मीद बढ़ गयी है. 
Nov 04, 2020
22:50 (IST)
ट्रंप बनाम बाइडेन : प्रमुख राज्यों में कड़ा मुकाबला जारी
अभी भी छह राज्यों - जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में नतीजे आने बाकी हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बाइडन ने मिशिगन, नेवादा और विस्कॉन्सिन में बढ़त हासिल की.
Nov 04, 2020
22:38 (IST)
जो बाइडेन ने समर्थकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
जो बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उनसे धैर्य बनाए रखने को कहा. उन्होंने पेन्सिलवेनिया और मिशिगन सहित अन्य राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कि उन्हें जीत की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चुनाव के विजेता की घोषणा करने का काम उनका या ट्रंप का नहीं है. ''...यह अमेरिकी लोगों का फैसला है. लेकिन मैं परिणाम को लेकर आशान्वित हूं.''
Nov 04, 2020
22:36 (IST)
अमेरिकी मीडिया का क्या है कहना?
राष्ट्रपति के कदम की आलोचना करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि किसी भी निर्वाचित नेता को यह अधिकार नहीं है कि वह मतों की गिनती को रोकने का आदेश दे. उधर, वाशिंगटन पोस्ट ने कहा कि लाखों मतों की गिनती अभी की जानी है और ऐसी संभावना है कि नतीजे आने में कई दिन लग सकते हैं.
Nov 04, 2020
22:29 (IST)
Nov 04, 2020
22:24 (IST)
जो बाइडन की टीम ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को 'शर्मनाक हार' का सामना करना पड़ेगा, अगर वह सुप्रीम कोर्ट में जाते है.'
Nov 04, 2020
19:32 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है और विभिन्न देशों में लोग बेसब्री से चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. महीनों से दुनिया भर में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे जीत मिलेगी. मुकाबले के रोमांचक होने के साथ ही लोगों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि व्हाइट हाउस के लिए नजदीकी मुकाबले को देखते हुए हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा.
Nov 04, 2020
19:23 (IST)
डेमोक्रेटिक पार्टी के रिची टोरेस कांग्रेस में निर्वाचित होने वाले पहले समलैंगिक अश्वेत बने
डेमोक्रेटिक पार्टी के रिची टोरेस अमेरिकी कांग्रेस के लिये निर्वाचित होने वाले पहले अश्वेत समलैंगिक बन गए हैं. न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने खबर दी है कि न्यूयार्क सिटी काउंसिल के सदस्य टोरेस (32) ने रिपब्ल्किन पार्टी के उम्मीदवार पैट्रिक डेलिसेज को हराकर न्यूयार्क के 15 वें कांग्रेस जिला से चुनाव जीता. टोरेस ने एक बयान में कहा, '' आज, साउथ ब्रोंक्स के लिए एक नया युग प्रारंभ हुआ है.'' उन्होंने कहा, ''ब्रोंक्स अनिवार्य एवं जीवंत है और यहां प्यारे एवं प्रतिभाशाली लोग रहते हैं जिन्होंने अपनी ताकत, तकदीर और जिद को प्रदर्शित किया है. ब्रोंक्स न्यूयार्क सिटी की धड़कन है.'' अपनी पहचान अफ्रीकी-लैतिन बताने वाले टोरेस 2013 से सिटी काउंसिल में हैं.
Nov 04, 2020
19:20 (IST)
डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे
भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी को अमेरिकी कांग्रेस के लिये हुए चुनाव में टेक्सास के 22वें जिले से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार नेहल्स को तीन नवंबर को हुए चुनाव में 2,04,537 यानी 52 प्रतिशत जबकि कुलकर्णी को 1,75,738 यानी 44 प्रतिशत वोट मिले. लुइसियाना में जन्मे कुलकर्णी (41) अगर चुनाव जीत जाते तो वह टेक्सास सीट से कांग्रेस प्रतिनिधि चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाते.
Nov 04, 2020
18:02 (IST)
डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी अमेरिकी कांग्रेस के लिये हुए चुनाव में टेक्सास के 22वें जिले से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार नेहल्स को तीन नवंबर को हुए चुनाव में 204,537 यानी 52 प्रतिशत जबकि कुलकर्णी को 175,738 यानी 44 प्रतिशत वोट मिले. लुइसियाना में जन्मे कुलकर्णी (41) अगर चुनाव जीत जाते तो वह टेक्सास सीट से कांग्रेस प्रतिनिधि चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाते.
Nov 04, 2020
17:10 (IST)
ट्रंप ने किया जीत का गलत दावा, लाखों वोटों की गिनती अब भी बाकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में अपेन डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के ख‍िलाफ बुधवार को अपनी जीत का गलत दावा कर दिया जबकि व्हाइट हाउस की दौड़ में अभी लाखों वोटों की गिनती होना अब भी बाकी है. जैसे ही बाइडन ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और मतगणना में थोड़ा समय लग सकता है, ट्रंप अपनी जीत का दावा करने व्हाइट हाउस में आए और कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
Nov 04, 2020
16:58 (IST)
ट्रंप के विरोध में व्हाइट हाउस के नजदीक जमा हुए प्रदर्शनकारी
अमेरिका में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस से महज कुछ दूरी पर स्थित ब्लैक लाइव मैटर प्लाजा पर एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी मंगलवार रात को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के लिए एकत्र हुए. वहीं सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन की सड़कों पर मार्च निकाला और कई बार यातायात को बाधित किया एवं पटाखे जलाए. न्यूयॉर्क शहर से लेकर सिएटल तक कई छिट-पुट प्रदर्शन हुए, लेकिन मतदान समाप्त होने के कुछ घंटों बाद पूरे अमेरिका में कुल मिलाकर गंभीर हिंसा या अशांति के संकेत नहीं मिले. वाशिंगटन में प्रदर्शन कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। लोग नारे लगा रहे थे, ''यह किसकी सड़क है? हमारी है!'' और ''हमें अगर न्याय नहीं मिला तो उन्हें शांति नहीं मिलेगी.'' समूह में शामिल किशोर सड़क पर नाच रहे थे और वहां से गुजरने वाले मुस्कुरा रहे थे.
Nov 04, 2020
16:55 (IST)
भारतीय मूल के चारों डेमोक्रेटिक सांसद दोबारा निर्वाचित हुए
अमेरिकी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन, प्रतिनिधसभा के लिए चुनाव लड़े भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय पहली बार एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है और दोनों - डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन- पार्टियों ने समुदाय के 18 लाख मतदाताओं को लुभाने के लिए कई कदम उठाए क्योंकि फ्लोरिडा, जॉर्जिया, मिशिगन, नार्थ कैरोलिना, टेक्सास और पेनसिल्वेनिया जैसे कांटे की लड़ाई वाले राज्यों में जीत के लिए समुदाय के मत अहम हैं.
Nov 04, 2020
16:52 (IST)
बाइडेन ने कहा कि वह ‘‘यह चुनाव जीतने की राह पर’’
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बुधवार को कहा वह '' यह चुनाव जीतने'' की राह पर हैं और उनकी नजर 'मिडवेस्टर्न बैटलग्राउंड' के नतीजों पर है. बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलावेयर में लोगों से कहा, '' विश्वास रखें। हम यह चुनाव जीतने वाले हैं.'' ताजा रिपोर्ट मिलने तक 538 में से बाइडेन को 237 और ट्रंप को 213 'इलेक्टोरल कॉलेज सीट' पर जीत मिल चुकी थी.
Nov 04, 2020
15:01 (IST)
तमिलनाडु: कमला हैरिस के पैतृक गांव में डेमोक्रेट्स की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
Nov 04, 2020
14:53 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प बाधित करना चाहते हैं अमेरिकी चुनावों में गिनती, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन कैम्प का हमला, लीगल टीम को तैयार रहने को कहा

Nov 04, 2020
14:35 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय पहली बार एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है और दोनों -डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन- पार्टियों ने समुदाय के 18 लाख मतदाताओं को लुभाने के लिए कई कदम उठाए क्योंकि फ्लोरिडा, जॉर्जिया, मिशिगन, नार्थ कैरोलिना, टेक्सास और पेनसिल्वेनिया जैसे कांटे की लड़ाई वाले राज्यों में जीत के लिए समुदाय के मत अहम हैं.
Nov 04, 2020
14:24 (IST)
अमेरिकी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन प्रतिनिध सभा के लिए चुनाव लड़े चारों भारतीय मूल के प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने एक बार फिर जीत दर्ज की है.
Nov 04, 2020
14:06 (IST)
जो बाइडेन की माइन राज्य में जीत: रिपोर्ट

डेमोक्रैट उम्मीदवार जो बाइडेन ने पूर्वोत्तर के राज्य माइन में राज्यव्यापी जीत दर्ज की है. अमेरिकी मीडिया ने बुधवार की शुरुआत में ही अनुमान लगाया था कि राज्य की चार में से तीन इलेक्टोरोल वोट बाइडेन को मिलेंगे.
Nov 04, 2020
13:31 (IST)
व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में ट्रम्प ने कहा, "चुनाव परिणाम परिणाम अभूतपूर्व रहे हैं. हम जीतने की राह पर हैं. फ्लोरिडा में हमने अच्छी जीत दर्ज की है. जीत के उल्लास में बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं." ट्रम्प ने कहा, "हम जीतने जा रहे हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं."
Nov 04, 2020
12:53 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प की टेक्सास में जीत: रिपोर्ट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेक्सास में जीत दर्ज की है. बुधवार की सुबह इस राज्य से रिपब्लिकन के लिए खुशी की खबर आई, वहां ट्रंप को 38 वोट मिले हैं. टेक्सास पारंपरिक रूप से एक कट्टर रिपब्लिकन राज्य है. डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने यहां सघन अभियान चलाया था, तब ऐसा लगा था कि इस राज्य में 1976 के बाद पहली बार नीला झंडा लहरा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Nov 04, 2020
12:05 (IST)
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन बहुमत से मात्र 47 वोट पीछे हैं. हालांकि, ट्रम्प से वो आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक कुल 223 वोट मिले हैं. राज्यवार पूरा विवरण इस प्रकार है-
कैलिफोर्निया (55)
कोलोराडो (9)
कनेक्टिकट (7)
डेलावेयर (3)
कोलंबिया जिला (3)
हवाई (4)
इलिनोइस (20)
मैरीलैंड (10)
मैसाचुसेट्स (11)
मिनेसोटा (10)
न्यू हैम्पशायर (4)
न्यू जर्सी (14)
न्यू मैक्सिको (5)
न्यूयॉर्क (29)
ओरेगन (7)
रोड आइलैंड (4)
वरमोंट (3)
वर्जीनिया (13)
वाशिंगटन (12)

Nov 04, 2020
12:03 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प को अब तक कुल 176 इलेक्टरोल वोट मिल चुके हैं. उसका राज्यवार विवरण इस प्रकार है-
अलबामा (9)
अरकंसास (6)
फ्लोरिडा (29)
इडाहो (4)
इंडियाना (11)
आयोवा (6)
कंसास (6)
केंटकी (8)
लुइसियाना (8)
मिसिसिपी (6)
मिसौरी (10)
मोंटाना (3)
नेब्रास्का (5) *
नॉर्थ डकोटा (3)
ओहियो (18)
ओक्लाहोमा (7)
दक्षिण कैरोलिना (9)
दक्षिण डकोटा (3)
टेनेसी (11)
यूटा (6)
वेस्ट वर्जीनिया (5)
व्योमिंग (3)

Nov 04, 2020
11:49 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मतगणना के बीच कहा है कि हम बहुत आगे चल रहे हैं, लेकिन वे लोग चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे. मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते.

Nov 04, 2020
11:31 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प की फ्लोरिडा और आयोबा में जीत: रिपोर्ट्स
Nov 04, 2020
11:26 (IST)
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि वो अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, विस्कॉन्सिन और मिशिगन से भी अच्छे परिणाम आएंगे. उन्होंने कहा, जब तक हर मतपत्र की गिनती नहीं हो जाती, तब तक चुनाव खत्म नहीं होगा.

Nov 04, 2020
11:16 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प ने आयोवा जीता, जो बाइडेन ने मिनिसोटा जीता: रिपोर्ट
Nov 04, 2020
11:11 (IST)
ताजा रुझानों में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जो बाइडेन से पीछे चल रहे हैं. उन्हें अब तक इन राज्यों से कुल 138 इलेक्टरोल वोट मिल चुके हैं:

अलबामा (9)
अरकंसास (6)
इडाहो (4)
इंडियाना (11)
कंसास (6)
केंटकी (8)
लुइसियाना (8)
मिसिसिपी (6)
मिसौरी (10)
नेब्रास्का (5)
नॉर्थ डकोटा (3)
ओहियो (18)
ओक्लाहोमा (7)
दक्षिण कैरोलिना (9)
दक्षिण डकोटा (3)
टेनेसी (11)
यूटा (6)
वेस्ट वर्जीनिया (5)
व्योमिंग (3)




Nov 04, 2020
11:08 (IST)
ताजा रुझानों में जो बाइडेन को इन राज्यों से कुल 213 इलेक्टरोल वोट मिल चुके हैं:

कैलिफोर्निया (55)
कोलोराडो (9)
कनेक्टिकट (7)
डेलावेयर (3)
कोलंबिया जिला (3)
हवाई (4)
इलिनोइस (20)
मैरीलैंड (10)
मैसाचुसेट्स (11)
न्यू हैम्पशायर (4)
न्यू जर्सी (14)
न्यू मैक्सिको (5)
न्यूयॉर्क (29)
ओरेगन (7)
रोड आइलैंड (4)
वरमोंट (3)
वर्जीनिया (13)
वाशिंगटन (12)

Nov 04, 2020
10:44 (IST)
डेलावेयर और वर्मोंट में डेमोक्रेट उम्मीदवार ने रचा इतिहास
अमेरिकी राज्यों डेलावेयर और वर्मोंट में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों ने मंगलवार को इतिहास रत दिया, जब वहां से पहली ट्रांसजेंडर चुनावों में विजयी हुए.
Nov 04, 2020
10:36 (IST)
अब तक 18 राज्यों में डोनाल्ड ट्रम्प जीते, 17 में जो बाइडेन ने मारी बाजी
Nov 04, 2020
10:04 (IST)
ताजा रुझानों में जो बाइडेन को इन राज्यों से कुल 209 इलेक्टरोल वोट मिल चुके हैं:
कैलिफोर्निया (55)
कोलोराडो (9)
कनेक्टिकट (7)
डेलावेयर (3)
कोलंबिया जिला (3)
इलिनोइस (20)
मैरीलैंड (10)
मैसाचुसेट्स (11)
न्यू हैम्पशायर (4)
न्यू जर्सी (14)
न्यू मैक्सिको (5)
न्यूयॉर्क (29)
ओरेगन (7)
रोड आइलैंड (4)
वरमोंट (3)
वर्जीनिया (13)
वाशिंगटन (12)
Nov 04, 2020
10:02 (IST)
ताजा रुझानों में डोनाल्ड ट्रम्प को इन राज्यों से कुल 116 इलेक्टरोल वोट मिल चुके हैं:
अलबामा (9)
अरकंसास (6)
इंडियाना (11)
कंसास (6)
केंटकी (8)
लुइसियाना (8)
मिसिसिपी (6)
मिसौरी (10)
नेब्रास्का (5)
नॉर्थ डकोटा (3)
ओक्लाहोमा (7)
दक्षिण कैरोलिना (9)
दक्षिण डकोटा (3)
टेनेसी (11)
यूटा (6)
वेस्ट वर्जीनिया (5)
व्योमिंग (3)

Nov 04, 2020
09:58 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में मंगलवार रात शुरू हुई मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. फ्लोरिडा में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका नतीजों में अहम हो सकती है. ट्रंप को दूसरी पारी के लिए इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं बाइडेन इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकते हैं.
Nov 04, 2020
09:35 (IST)
व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप में से जो भी पहुंचेगा, उसे 538 'इलेक्टोरल कॉलेज वोट' में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी. अब तक के रुझान में जो बाइडेन 126 और ट्रंप 89 'इलेक्टोरल कॉलेज वोट' जीत चुके हैं. विशेषज्ञों के अनुसार बाइडेन की जीत की अपार संभावनाएं हैं जबकि ट्रंप की संभावनाएं कम होने लगी हैं. दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे ट्रंप ने एक ट्वीट में परिणाम को लेकर विश्वास जताते हुए लिखा, ''हम पूरे देश में वास्तव में कुछ अच्छा देख रहे हैं। शुक्रिया.''
Nov 04, 2020
09:28 (IST)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उटा, लुसियाना और नेब्रास्का में जीत दर्ज की
Nov 04, 2020
09:25 (IST)
जो बाइडेन को इन राज्यों से मिले अबतक कुल 126 इलेक्टरोल वोट
कोलोराडो (9)
कनेक्टिकट (7)
डेलावेयर (3)
कोलंबिया जिला (3)
इलिनोइस (20)
मैरीलैंड (10)
मैसाचुसेट्स (11)
न्यू जर्सी (14)
न्यूयॉर्क (29)
रोड आइलैंड (4)
वरमोंट (3)
वर्जीनिया (13)

Nov 04, 2020
09:20 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प को अब तक इन राज्यों से मिले 89 इलेक्टरोल वोट:
अलबामा (9)
अरकंसास (6)
इंडियाना (11)
केंटकी (8)
लुइसियाना (8)
मिसिसिपी (6)
नॉर्थ डकोटा (3)
ओक्लाहोमा (7)
दक्षिण कैरोलिना (9)
दक्षिण डकोटा (3)
टेनेसी (11)
वेस्ट वर्जीनिया (5)
व्योमिंग (3)
Nov 04, 2020
09:13 (IST)
जो बाइडेन ने जीता न्यू मैक्सिको और न्यू हैम्पशायर
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अब न्यू मैक्सिको और न्यू हैम्पशायर भी जीत लिया है. इसके पहले उन्होंने न्यूयॉर्क, मेसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, वरमोंट, डेलेवेयर, कोलारोडा और कनेक्टिकट जीत चुके हैं.
Nov 04, 2020
09:08 (IST)
फ्लोरिडा में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हल्की बढ़त बनाए हुए हैं
Nov 04, 2020
09:05 (IST)
जो बाइडेन ने जीता वॉशिंगटन: रिपोर्ट्स
अमेरिकी मीडिया के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प को इंडियाना के अलावा ओक्लाहोमा, केंटकी, टेनिशी और वेस्ट वर्जीनिया में जीत मिल चुकी है, जबकि जो बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलवेयर के अलावा न्यूयॉर्क जीत लिया है. इसके अलावा देश की राजधानी वाशिंगटन भी बाइडन के खाते में गई है. 
Nov 04, 2020
08:57 (IST)
जो बाइडेन की जीत की संभावना: कमला हैरिस के चाचा
Nov 04, 2020
08:53 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प अब तक जीत चुके 14 राज्य, जो बाइडेन 13 राज्य
Nov 04, 2020
08:47 (IST)
इन सीटों पर जो बाइडेन को बढ़त

Image
Image
Nov 04, 2020
08:19 (IST)
साउथ कैरोलीना में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत: रिपोर्ट
Nov 04, 2020
08:04 (IST)
कोलोराडो में जीते जो बिडेन: रिपोर्ट

Nov 04, 2020
07:57 (IST)
डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग टीम का दावा- जीत लिया है फ्लोरिडा

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना प्रक्रिया जारी है. यहां पर राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donlad Trump) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे तक जो बाइडेन 10 राज्यों में और ट्रंप आठ राज्यों में जीत चुके हैं.

US Election Result 2020 : डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग टीम का दावा- जीत लिया है फ्लोरिडा
Nov 04, 2020
07:54 (IST)
डोनाल्ड ट्रंप के खाते में आए अलबामा और मिसिसिपी स्टेट्स: रिपोर्ट
Nov 04, 2020
07:53 (IST)
इलिनोइस, रोढे आइलैंड में जो बिडेन को मिली जीत: रिपोर्ट

Nov 04, 2020
07:52 (IST)
जो बिडेन को न्यूयॉर्क में मिली जीत: रिपोर्ट

Nov 04, 2020
07:51 (IST)
डोनाल्ड ट्रंप को उत्तर और दक्षिण डकोटा, व्योमिंग, लुइसियाना में मिली जीत: रिपोर्ट
Nov 04, 2020
07:08 (IST)
US Election 2020 LIVE Update: अमेरिकी मीडिया के अनुसार

अमेरिकी मीडिया के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प को इंडियाना के अलावा ओक्लाहोमा और केंटकी में जीत मिली. डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने वरमोंट के अलावा मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, टेनेसी और वेस्ट वर्जीनिया राज्य जीता 

Nov 04, 2020
06:20 (IST)
US Election 2020 LIVE Update: अमेरिकी मीडिया के अनुसार

डोनाल्ड ट्रंप इंडियाना में जीते  जबकि केंटकी, वर्जीनिया और दक्षिण कैरोलिना में आगे चल रहे हैं. वहीं जो बाइडेन टेक्सास, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, न्यू हैम्पशायर और वर्मोंट में आगे चल रहे हैं. 

Nov 04, 2020
05:37 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा-हम लोग हर जगह वास्तव में अच्छे हालात में हैं
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा है कि हम लोग हर जगह वास्तव में अच्छे हालात में हैं.

Nov 04, 2020
05:10 (IST)
इवांका ट्रम्प ने मतदाताओं से किया आग्रह, कहा लाइन में डटे रहिए, छोड़कर मत जाइए
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच. इवांका ट्रम्प ने मतदाताओं से किया आग्रह, कहा लाइन में डटे रहिए, छोड़कर मत जाइए. हमें आपकी जरूरत है.
Nov 04, 2020
04:19 (IST)
ट्रंप ने अमेरिका के लोगों से वोट डालने की अपील की
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अमेरिका के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा है कि "बाहर निकलें और वोट करें! मेरे प्रशासन के तहत, हमारी अर्थव्यवस्था 33.1% पर सबसे तेज दर से बढ़ रही है. अगला साल अमेरिकी इतिहास में सबसे महान आर्थिक वर्ष होगा."

Nov 04, 2020
02:27 (IST)
अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा है कि एक देश के रूप में हमारे पास काफी अवसर हैं. हम अपने कुछ अच्छे कदमों के साथ इस वायरस पर जीत दर्ज कर लेंगे. लेंगे लेकिन हमें मध्यमवर्ग को फिर से मजबूत बनाना होगा. जिससे देश का फिर से निर्माण होगा. 
Nov 04, 2020
00:38 (IST)
अमेरिका में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें
अमेरिका में पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक आरोप-प्रत्यारोप वाले राष्ट्रपति चुनावों में से एक के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकल रहे हैं और कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं. इस चुनाव में राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट जो बाइडेन हैं.
Nov 04, 2020
00:37 (IST)
मैंने शानदार अर्थव्यवस्था बनाई जिसे चीन से आई बीमारी ने भयावह तरीके से प्रभावित किया: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई थी जिसे चीन से आई बीमारी ने भयावह तरीके से प्रभावित किया. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे मतदान के बीच ट्रंप ने यह टिप्पणी की है.
Nov 03, 2020
23:07 (IST)
भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंध अपरिवर्तित रहेंगे. चीन की वजह से भारत-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों का एक दूसरे के प्रति झुकाव और बढ़ रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप का रुख व्यापार के मामले में आक्रामक और एकतरफा रहा है. उन्होंने चीन पर दंडात्मक शुल्क लगाया, ताइवान में मंत्री को भेजा. जो बाइडन ने कहा है कि वह सहयोगी दलों के साथ मिलकर चीन पर दबाव बनाना चाहेंगे न कि एकतरफा कदम उठाना.

Nov 03, 2020
23:02 (IST)
मीरा शंकर : एक वो अमेरिका था जो बराक ओबामा के चुने जाने के बाद नस्लीय समाज होने से उबरने को लेकर सोच रहा था. तब उम्मीद थी. उन्हें विदेशों में युद्ध, वित्तीय संकट और 10 फीसदी की बेरोजगारी दर विरासत में मिले थे. उन्हें बेलआउट की जरूरत थी. संकट कमोबेश वैसा ही है लेकिन एक विश्वास भी है क्योंकि अमेरिका ने अपने नस्लीय अतीत को पीछे छोड़ दिया है.
Nov 03, 2020
22:50 (IST)
अमेरिका का राष्ट्रपति बने बनने के लिए जो बाइडन को इन राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी...

Nov 03, 2020
22:48 (IST)
अपना राष्ट्रपति पद बचाए रखने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिन राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी
अपनी जीत के लिए उन्हें सभी 20 सेफ रिपब्ल‍िकन राज्यों और दो स्व‍िंग राज्यों में जीतना होगा.
Nov 03, 2020
22:36 (IST)
स्विंग करने वाले राज्य किनारों पर स्थि‍त हैं.
Nov 03, 2020
22:33 (IST)
मध्य-पश्च‍िम में स्थ‍ित राज्य रिपब्ल‍िकन के ल‍िए वोट करते हैं.
Nov 03, 2020
22:32 (IST)
डॉ. रॉय : पूर्व और पश्चिम तटों पर डेमोक्रेट मुख्य रूप से हैं जहां उन्हें जबरदस्त समर्थन प्राप्त है.
Nov 03, 2020
22:31 (IST)
डॉ. रॉय : अमेरिका को चार किस्म के राज्यों में विभाजित किया जा सकता है.
Nov 03, 2020
22:30 (IST)
नेहा धवन : डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय टीवी पर भारत को गंदा कहा. उन्होंने H1B वीजा को निलंबित कर दिया जो भारतीयों के यहां आने के लिए पारंपरिक तरीका है. केवल तस्वीरें ख‍िंचवाने से समुदाय की मदद नहीं होती. वह तानाशाहों से संबद्ध हैं और पारंपरिक सहयोगियों के साथ लड़े हैं.
Nov 03, 2020
22:27 (IST)
पुनीत आहलूवालिया : 

  1. लोग अवसरों के कारण यहां आते हैं. कमला हैरिस ने कभी भी भारतीय अमेरिकी के रूप में अपनी पहचान नहीं बनाई. पहले इवेंट में कभी नहीं दिखीं.
  2. डोनाल्ड ट्रम्प का कार्यकाल बहुत सफल रहा है. हमने उच्च जीडीपी आंकड़े देखे.
Nov 03, 2020
22:24 (IST)
नेहा धवन: 

  1. हम कुछ भी संयोग के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते. यह अभी खत्म नहीं हुआ. लाखों लोग अब भी वोट कर रहे हैं. कोई जोख‍िम नहीं ले सकते.
  2. हमने अभूतपूर्व संख्या में मतदाताओं को देखा है. लोग इसे और अधिक गंभीरता से ले रहे हैं. वोटिंग बंद होने तक काम खत्म नहीं हुआ है. लोग अपने नागरिक कर्तव्यों को गंभीरता से ले रहे हैं.
Nov 03, 2020
22:20 (IST)
दोराब सुपारीवाला : डोनाल्ड ट्रम्प हर एक रिपब्लिकन नीति के खिलाफ गए हैं. वह रिपब्लिकन या डेमोक्रेट नहीं है - वह ट्रम्प हैं.
Nov 03, 2020
22:19 (IST)
निध‍ि राजदान : 

  1. यह एक ऐसा चुनाव है, जहां पूरी दुनिया देख रही है कि अगले 24-48 घंटों में क्या होगा.
  2. डोनाल्ड ट्रम्प ने कई निकायों को कमतर आंका : आईएमएफ, डब्ल्यूएचओ, व्यापार समझौते. इस चुनाव के गंभीर नतीजे होंगे.
  3. मानवाध‍िकारों के मुद्दे पर जो बाइडन अध‍िक मुखर होंगे.
Nov 03, 2020
22:15 (IST)
जो बाइडेन अभी भी जीत सकते हैं अगर 2020 के चुनाव में बिल्कुल वही गलती दोहराई गई जो 2016 के चुनाव में हुई थी.

Nov 03, 2020
22:03 (IST)
अगर चुनाव ट्रम्प के समर्थन को कम कर रहे हैं तो क्या होगा
Nov 03, 2020
22:01 (IST)
आईपी बाजपेयी : टेक्सास में पहले से ही अधिक मतदान हुए है. आम तौर पर अधिक मतदान का मतलब है, मतदान को बदलना. मियामी जैसी जगहों पर, डेमोक्रेट्स की तुलना में रिपब्लिकन अधिक संख्या में निकले हैं. 5% मतदाता, जो लगभग 3-4 सप्ताह पहले तक कुछ भी नहीं कह रहे थे, उन्होंने कहा कि वे रिपब्लिकन को वोट देंगे - यह मेरे लिए शर्मीले मतदाता (Shy Voter) है.
Nov 03, 2020
21:55 (IST)
डोराब सोपारीवाला : पिछले 6-8 महीनों में, जो बाइडेन ने लगातार बढ़त बनाए रखी है. पिछली बार की तुलना में चुनावों पर विश्वास करने के लिए अधिक ठोस आधार है. लीड बहुत ज्यादा है. क्या आप किसी को 10 मिलियन वोटों से जीतने की कल्पना कर सकते हैं?
Nov 03, 2020
21:51 (IST)
चुनावों के पूर्वानुमान से ज्यादा बेहतर करते दिख रहे डोनाल्ड ट्रम्प
2016 के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प ने कैसा प्रदर्शन किया था

Nov 03, 2020
21:49 (IST)
पोलस्टर (Pollster) का आकलन: 2016 बनाम 2020
साल 2016 में, fivethirtyeight.com ने हिलेरी क्लिंटन के लिए 70% जीतने का अनुमान लगाया था. इस बार, डेमोक्रेट उम्मीदवार के जीतने का अनुमान 90 प्रतिशत लगाया है.

Nov 03, 2020
21:45 (IST)
अमेरिकी चुनाव 2020, साल 2016 की चुनाव की तरह नहीं है
जो बाइडेन की अनुमानित जीत मार्जिन 2016 में की गई भविष्यवाणी की तुलना में बहुत अधिक है.

Nov 03, 2020
21:39 (IST)
डोनाल्ड ट्रम्प पर जो बाइडेन की लीड का मार्जिन क्या है?
पोल के पूर्वानुमान का कहना है कि डोनाल्ड ट्रम्प पर जो बाइडेन लीड लेंगे. पूर्वानुमान के मुताबिक जीत का अंतर 8.4 फीसदी हो सकता है.

Nov 03, 2020
21:35 (IST)
यूएस चुनाव : मतदान के पूर्वानुमान क्या कहते हैं?
पोल के पूर्वानुमान जो बाइडेन को स्पष्ट बढ़त देते हैं
Nov 03, 2020
21:23 (IST)
अमेरिकी चुनाव पर विष्लेषण
यह पहला चुनाव है जहां नेताओं ने झूठ बोला है और समाचार आउटलेट एक फैक्ट-चेक की होड़ में चले गए हैं.
Nov 03, 2020
21:21 (IST)
डॉ. प्रणय रॉय का विष्लेषण
डॉ. प्रणय रॉय : यह चुनाव पहले से कहीं ज्यादा ध्रुवीकृत है. कभी लोगों को यह कहते हुए नहीं सुना: जाओ और वोट करो क्योंकि आपका वोट अमेरिका बचा सकता है.
Nov 03, 2020
21:16 (IST)
ओपिनियन पोल्स का कहना है कि मतदाता बिडेन को जितना पसंद करते हैं उससे भी ज्यादा ट्रंप से नफरत करते हैं. अधिक शिक्षित श्वेत मतदाता बिडेन के लिए मतदान करेंगे, जबकि ट्रम्प के लिए कम शिक्षित लोग.
Nov 03, 2020
18:46 (IST)
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी ने अमेरिका के चुनाव का मखौल उड़ाया
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मतदान में धांधली के आधारहीन दावों का उल्लेख करते हुए मंगलवार को एक टेलीविजन संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का माखौल उड़ाया. अयातुल्ला अली खामेनी ने ईरान के पुराने रुख को दोहराया कि ट्रंप जीतें या जो बाइडेन जीतें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
Nov 03, 2020
18:36 (IST)
कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु के गांव में विशेष प्रार्थना
अमेरिका में जारी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिये तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम गांव के लोगों ने मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. हैरिस इस छोटे से गांव से संबंध रखती हैं. 

राज्य के तिरुवरूर जिले में स्थित इस गांव में कई जगह पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें हैरिस को जीत के लिये शुभकामनाएं दी गई हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग उनकी सफलता के लिये विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित कर रहे हैं.
Nov 03, 2020
18:22 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और वर्जीनिया में वोटिंग शुरू
अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए न्‍यूयॉर्क, न्‍यूजर्सी और वर्जीनिया में वोटिंग शुरू हो गई है. चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump )और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है.
Nov 03, 2020
18:22 (IST)
अमेरिका में चुनावी हिंसा की आशंका, व्हाइट हाउस को किले में बदला
अमेरिका में चुनाव के दिन हिंसा की आशंका के बीच व्हाइट हाउस, प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  दुकानदार अपनी दुकानों को नुकसान से बचाने के लिए उनपर लकड़ी के कवर लगवा रहे हैं. अहम सरकारी प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं. सीक्रेट सर्विस (खुफिया सेवा) ने व्हाइट हाउस को किले में तब्दील कर दिया है. राष्ट्रपति के आवास के परिसर के चारों तरफ एक अस्थायी ऊंची दीवार खड़ी की गई है.
Nov 03, 2020
17:46 (IST)
राष्ट्रपति चुनाव में विजेता चाहे जो भी हो, भारत-अमेरिका के संबंध रहेंगे मजबूत
अमेरिका में मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, भारत के साथ अमेरिका के रणनीतिक संबंधों की वर्तमान गति बरकरार रहने की उम्मीद है. यह संकेत नीतिगत दस्तावेजों और राष्ट्रपति पद के लिए दोनों प्रत्याशियों के प्रचार के दौरान की गई टिप्पणियों से मिलता है.
Nov 03, 2020
17:37 (IST)
अमेरिका चुनाव 2020
दरअसल, हर राज्य में एक निश्चित निर्वाचन प्रतिनिधि (इलेक्टोरल कॉलेज) होते हैं. मसलन कैलीफोर्निया में 55 निर्वाचक प्रतिनिधि तय हैं, प्रांत में जिसे सर्वाधिक वोट मिलेंगे, उसी के ये सारे इलेक्टोरल कॉलेज माने जाएंगे.
Nov 03, 2020
17:37 (IST)
अमेरिका चुनाव 2020
गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति को नेशनल पॉपुलर वोट के जरिए 538 सदस्यीय इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए चुना जाता है, जिसमें हर उम्मीदवार को जीतने के लिए 270 का बहुमत चाहिए होता है.
No more content

Share this story on

और ख़बरें