डोनाल्ड ट्रम्प ने अटलांटा में एक रैली में जाने से पहले फॉक्स पर डिबेट करने का विचार रखा, जहां वह उसी मैदान में समर्थकों को इकट्ठा करेंगे जहां हैरिस ने इसी मंगलवार को लगभग 10,000 की उत्साहित भीड़ को संबोधित किया था.
डेमोक्रेटिक पार्टी के डेलीगेट्स भारतीय समय के मुताबिक, उम्मीदवार चुनने के लिए वोटिंग गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई. शुक्रवार रात 11 बजे तक कमला हैरिस ने वर्चुअल नॉमिनेशन के लिए पर्याप्त वोट हासिल कर लिए थे. हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए 1976 वोटों की जरूरत है. उम्मीद जताई जा रही है कि वे यह आंकड़ा आसानी से पार कर लेंगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर कहा कि वह पूरी तरह से भारतीय थीं और फिर अचानक उन्होंने एक मोड़ लिया और वह अश्वेत बन गई.
डोनाल्ड ट्रंप के साथ बाइडेन जिस रेस को हारते हुए लग रहे थे, कमला हैरिस के रेस में आने के बाद अब एक बार फिर से डेमोक्रेट्स इस रेस में आ गए हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "चार साल में आपको दोबारा वोट देने की जरूरत नहीं होगी, हम इसे इतना ठीक कर देंगे कि आपको वोट देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी."
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन पर हैरिस से कहा, "मिशेल और मुझे आपका समर्थन करने पर बहुत गर्व है और हम आपको इस चुनाव में जीत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे."
राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद बाइडेन ने वचन दिया कि वह अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीने यह सुनिश्चित करने में बिताएंगे कि अमेरिका मजबूत, सुरक्षित और स्वतंत्र दुनिया का अग्रणी देश बना रहे.
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ कमला हैरिस की उम्मीदवारी सामने आने के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी को अब तक 250 मिलियन का चुनावी चंदा मिला है. ये अपने आप में ये रिकॉर्ड है.
कमला हैरिस ट्रंप से 44 प्रतीशत के साथ दो अंक आगे चल रही हैं. वहीं इस सर्वेक्षण में ट्रंप को 42 प्रतिशत समर्थन प्राप्त हुआ है.
कमला ने आरोप लगाया कि यह वह भविष्य नहीं है, जिसके लिए डोनाल्ड ट्रंप लड़ रहे हैं. उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ट्रंप और उनका विवादित ‘प्रोजेक्ट-2025’ मध्यम वर्ग को कमजोर कर देगा. यह हमें उन विफल नीतियों की ओर वापस ले जाएगा, जिनके तहत अरबपतियों और बड़ी कंपनियों को भारी कर छूट दी गई और कामकाजी वर्ग से इसकी भरपाई करवाई गई.’’
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया है.
बाइडेन द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अमेरिका के हाउज स्पीकर माइक जॉनसन ने उनके इस्तीफे की मांग कर दी है.
जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन प्राप्त करने का अपना अभियान तेज कर दिया है. कमला हैरिस वर्तमान में अमेरिका की पहली भारतवंशी अश्वेत उपराष्ट्रपति हैं। उन्हें फीमेल ओबामा भी कहा जाता है.
जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार नामांकित करने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "मैं कमला को हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं. डेमोक्रेट को अब एक साथ आकर डोनाल्ड ट्रम्प को हराने का समय आ गया है."
पोलैंड के प्रधान मंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, "आपने कई कठिन निर्णय लिए हैं, जिसकी बदौलत पोलैंड, अमेरिका और दुनिया सुरक्षित है और लोकतंत्र मजबूत हुआ है."