US Presidential Debate : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हुई महाबहस में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किए. इस डिबेट में कौन-कौन से मुद्दे हावी रहे, यहां पढ़िए.
अमेरिका में होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट के इतिहास की बात करें तो इसकी परंपरा 64 साल पुरानी है. साल 1960 में पहली बार डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉन एफ कैनेडी और रिपब्लिकन पार्टी के रिचर्ड निक्सन के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी.
अमेरिका में दूसरे प्रेसिडेंशियल डिबेट को ABC News मीडिया होस्ट कर रहा है. ABC फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस डिबेट में आमने-सामने हैं. ABC न्यूज के एंकर डेविड मुइर और लिन्से डेविस 90 मिनट की इस डिबेट को मॉडिरेट कर रहे हैं.
जून में हुई पहली डिबेट में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने थे. ट्रंप को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का विनर घोषित किया गया था. उसके बाद से काफी कुछ चीजें बदल गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. जो बाइडेन ने प्रेसिडेंट इलेक्शन की रेस से अपना नाम वापस ले लिया. फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया गया. तब से हैरिस ने राज्य चुनावों में बाइडेन की हार की भरपाई कर ली है.
कमला हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. ये कैंपेन सॉन्ग भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का इंस्पायर्ड वर्जन है.
US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप ने चार दिन के सम्मेलन को देशभर में अपने स्वंय के कार्यक्रमों के साथ काउंटर करने की कोशिश की, जिससे मीडिया का ध्यान कमला हैरिस पर से हटाकर अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके.
अमेरिकी चुनाव में भारतीय चुनावों से ज्यादा मिर्च-मसाले वाला तड़का दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कॉमरेड कमला और किम जोंग के दीवाने ट्रंप को लेकर जो पोस्ट शेयर की जा रही हैं, उन्हें लोग खूब चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं. ये सब कहां जाकर रुकेगा कह नहीं सकते, लेकिन फिलहाल अमेरिकी चुनावों पर मीम्स की बहार है, जिसे देखकर लोग मुस्कुरा रहे हैं... गुस्सा हो रहे हैं... तो कुछ विचारों में डूब रहे हैं..
कमला हैरिस ने शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कहा कि वह सदैव जो बाइडेन की आभारी रहेंगी.
नए पोस्ट-एबीसी-इप्सोस पोल में हैरिस की बढ़त डेमोक्रेट्स को थोड़ी बढ़त देती है, फिर भी पोल नवंबर में कड़े चुनाव की ओर इशारा करता है. लेकिन अन्य सार्वजनिक सर्वेक्षणों ने संकेत दिया है कि बिडेन के दौड़ छोड़ने के बाद से हैरिस ने लगभग सभी स्विंग राज्यों में बढ़त हासिल कर ली है.
जयशंकर ने कहा, "आने वाले 5 या 10 साल दुनिया के लिए बेहद मुश्किल भरे होने वाले हैं. आर्थिक चुनौतियां और जलवायु परिवर्तन की घटनाएं भयानक हैं." अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर जयशंकर ने कहा, "अमेरिका में 5 नवंबर में होने वाले चुनाव में जो भी जीतेगा, मोदी सरकार उसके साथ काम करने को तैयार है."
US Elections: अमेरिका में शनिवार को सामने आए नए चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के नतीजों के अनुसार कमला हैरिस अब तीन महत्वपूर्ण राज्यों में डोनाल्ड ट्रम्प से आगे चल रही हैं. इससे पिछले एक साल में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हासिल की गई बढ़त अब कम होती प्रतीत हो रही है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने अटलांटा में एक रैली में जाने से पहले फॉक्स पर डिबेट करने का विचार रखा, जहां वह उसी मैदान में समर्थकों को इकट्ठा करेंगे जहां हैरिस ने इसी मंगलवार को लगभग 10,000 की उत्साहित भीड़ को संबोधित किया था.
डेमोक्रेटिक पार्टी के डेलीगेट्स भारतीय समय के मुताबिक, उम्मीदवार चुनने के लिए वोटिंग गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई. शुक्रवार रात 11 बजे तक कमला हैरिस ने वर्चुअल नॉमिनेशन के लिए पर्याप्त वोट हासिल कर लिए थे. हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए 1976 वोटों की जरूरत है. उम्मीद जताई जा रही है कि वे यह आंकड़ा आसानी से पार कर लेंगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर कहा कि वह पूरी तरह से भारतीय थीं और फिर अचानक उन्होंने एक मोड़ लिया और वह अश्वेत बन गई.
डोनाल्ड ट्रंप के साथ बाइडेन जिस रेस को हारते हुए लग रहे थे, कमला हैरिस के रेस में आने के बाद अब एक बार फिर से डेमोक्रेट्स इस रेस में आ गए हैं.