US President Election 2020 :डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के 2019 के उस कानून को असंवैधानिक देने की गुहार लगाई थी, जिसमें सभी को मेल इन वोटिंग का अधिकार दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून को एक साल बाद चुनौती देने का औचित्य नहीं है.
देशभर की अदालतों में इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप के अभियान समूह और रिपब्लिकन समर्थकों को लगभग दो दर्जन बार हार का मुंह देखना पड़ा है, जिन्होंने अलग-अलग अदालतों में चुनाव में धांधली की शिकायतें की थीं. उनमें यह फैसला सबसे नया है.
संवाददाताओं के यह पूछने पर कि इलेक्टोरल कॉलेज वोट से जो बाइडेन की जीत की पुष्टि होने है पर क्या वह व्हाइट हाउस छोड़ देंगे? ट्रंप ने कहा " निश्चित रूप से मैं ऐसा करूंगा और आप जानते हैं." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब से लेकर 20 जनवरी तक बहुत से चीजें होंगी."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के वकील रूडी गिउलियानी (Rudy Giuliani) ने रुमाल से नाक पोछी और फिर उसे घुमाकर अपना चेहरा पोछ लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मतगणना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था. इसके बाद दोबारा मतों की गिनती के आदेश दिए गए थे. देश के दक्षिणी राज्य में चुनाव परिणामों की इस पुष्टि ने जो बाइडेन के नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बाइडेन तीन दशक बाद पहले ऐसे डेमोक्रेट्स उम्मीदवार बने हैं जिन्होंने यहां जीत दर्ज की है.
विवेक मूर्ति सत्ता हस्तांतरण के कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह अध्यक्ष हैं. वह कोरोना वायरस संबंधी मामलों को लेकर बाइडेन के निकट सहयोगी रहे हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा (Michelle Obama) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की आलोचना की. ट्रंप और उनका प्रशासन ने हार मानने से इनकार कर दिया है. जिससे मिशेल ओबामा (Michelle Obama) खफा हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को फिर से 2020 के राष्ट्रपति चुनाव (2020 Presidential Election) में जो बाइडन (Joe Biden) द्वारा अपनी हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. 74 वर्षीय ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को आश्चर्यजनक ट्वीट कर घोषणा की कि उन्होंने चुनाव जीत लिया है.
ट्रंप ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, "मैं यह चुनाव जीता हूं!" सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने इस ट्वीट पर फ्लैग लगाकर लिखा है कि "आधिकारिक सूत्रों ने इस चुनाव को अलग-अलग तरीके से टिप्पणी की है."
इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ताजा गिनती के अनुसार बाइडन को 538 में से 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में जीत मिली है. ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में जीत मिली है. उन्होंने पेनसिल्वेनिया, नेवादा, मिशिगन, जॉर्जिया और ऐरिजोना समेत अनेक राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती दी है. उन्होंने विस्कोन्सिन में पुन: गणना की भी मांग की है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने जब से चुनाव नतीजों को कानूनी चुनौती दी है, तब से कई बार सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक चुनावी धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं दिए हैं. पीटर नवारो ने ट्रंप समर्थकों के बिना सबूत वाले आरोपों को दोहराते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि मतपत्रों का सत्यापन हो.
बयान में कहा, ‘‘ यह सुरक्षा और लचीलेपन का एक अतिरिक्त लाभ है. यह प्रक्रिया किसी भी गलती या त्रुटियों की पहचान कर उसमें सुधार का मौका देती है. मतदान प्रणाली के माध्यम से किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं है.’’
चीन, रूस और मैक्सिको सहित उन कुछ देशों में शामिल था, जिन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति को उनकी जीत पर बधाई नहीं दी थी. बीजिंग ने इस हफ्ते यह भी कहा था कि 'उसने देखा है कि मिस्टर बाइडेन ने खुद को विजेता घोषित किया है.'
चुनाव अधिकारियों ने एक वक्तव्य में कहा, "3 नवंबर को हुए चुनाव इतिहास में अब तक का सबसे सुरक्षित चुनाव रहा है."
जो बाइडेन ने अपने सहयोगी रॉन क्लैन को ‘व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की. बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद क्लैन राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय की देखरेख करेंगे और वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.