संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने सोमवार को घोषणा की कि उनके चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आयोवा और न्यू हैम्पशायर में टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल विज्ञापनों पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए जाएंगे.
अमेरिका में इन दिनों हाई हील्स को लेकर सियासत गरमाई हुई है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए बुधवार को निक्की हेली और विवेक रामास्वामी के बीच हुई डिबेट 'बैटल ऑफ द हील्स, भाग 2' में बदल गई.
डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में अपने राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत के दौरान ईरान, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन, ईराक और सूड़ान से लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी.
न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन, जो न्यूयॉर्क सिविल धोखाधड़ी मुकदमे की देखरेख कर रहे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में एक अदालत के क्लर्क का अपमान करने के बाद इस महीने पूर्व राष्ट्रपति पर एक सीमित प्रतिबंध का आदेश भी दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में संभावित वापसी को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने देश के लोकतंत्र के लिए "संभावित खतरों" का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में कुछ "खतरनाक" हो रहा है.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदार विवेक रामास्वामी (US Presidential Election) ने कहा कि हर विभाग के लिए जीरो से शुरू करें और पिछले साल के बजट को डिफ़ॉल्ट के रूप में लेने के बजाय पूछें कि क्या खर्च करने की जरूरत है.
विवेक रामास्वामी ने थॉमस जेफरसन का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उन्होंने यूएस डिक्लेरेशन ऑफ इंडिपेंडेंस लिखी थी तब उनकी उम्र सिर्फ 33 साल थी. उस भावना को फिर से जगाने की जरूरत है.
2024 में राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए रिपब्लिकन पार्टी में सबसे आगे चल रहे ट्रंप के लिए मुकदमे की तारीख अभी तक तय नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी यह दावा करते रहे हैं कि जज तान्या छुटकन के रहते चुनाव धोखाधड़ी मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती, इसीलिए इसके लिए अलग से जज को नियुक्त किया जाए.
विवेक रामास्वामी ने कहा कि इस देश को एकजुट करने के लिए, मैं राष्ट्रपति के रूप में उन सभी अमेरिकियों को माफ करने के लिए प्रतिबद्ध हूं जो राजनीतिकरण वाले संघीय मुकदमों का निशाना थे और जिन्हें उचित प्रक्रिया से वंचित किया गया था.
भारतीय अमेरिकी उद्यमी ने कहा कि यदि वह अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, तो ट्रंप को माफ कर देंगे. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप फिलहाल कई कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
विवेक रामास्वामी पिछले कुछ हफ्तों से अपनी पार्टी में राष्ट्रपति पद के अन्य दावेदारों को पछाड़ते हुए चार्ट में आगे बढ़ते जा रहे हैं. ओपिनियन पोलों के मुताबिक, विवेक रामास्वामी इस समय डोनाल्ड ट्रंप और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैन्टिस के बाद तीसरे स्थान पर हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने चीन और ताइवान पर अमेरिका की आर्थिक निर्भरता घटाने के लिए भारत, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मजबूत रिश्ते कायम करने की वकालत की है.
'डेली मेल' द्वारा सबसे पहले रिपोर्ट किए गए खत में, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि समाचार एजेंसी AFP को की गई थी, संगीत लाइसेंसकर्ता ब्रॉडकास्ट म्यूज़िक इंक (BMI) ने कहा कि उसे एमिनेम से आधिकारिक अनुरोध प्राप्त हुआ, जिसमें मांग की गई थी कि 38-वर्षीय उम्मीदवार अब उनके संगीत का उपयोग नहीं करें.
US Presidential Election 2024: अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक मैसेज में ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति के रूप में अपना एक शानदार सफल रिकॉर्ड बताया और इसे अमेरिकी लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता के रूप में पेश किया.