संयुक्त राज्य अमेरिका मंगलवार को दशकों में सबसे कड़े राष्ट्रपति चुनावों में से एक का गवाह बनेगा. इसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक नेता कमला हैरिस प्रमुख चुनावी राज्यों में अनिर्णीत मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं. जैसे ही चुनाव के दिन की उलटी गिनती शुरू हुई, ट्रंप ने 2020 के चुनाव की कड़वी यादें ताजा कीं और कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था, जिससे यह आशंका पैदा हो गई कि अगर वह हैरिस से हार गए तो 5 नवंबर के मतदान के नतीजे को स्वीकार नहीं करेंगे.
अमेरिका में एक इतिहासकार हैं जिन्होंने चुनाव में प्रत्याशी की जीत के लिए एक प्रश्नोत्तरी तैयार की है. उनके हिसाब से 13 प्रश्न के जवाब में ज्यादा जिसके पक्ष में होंगे वो चुनाव जीत जाएगा. अमेरिका में बाबा वेंगा की तरह इन्हें चुनावी बाबा वेंगा कहा जाता है. इनका नाम एलन लिक्टमैन है. इतिहासकार एलन लिक्टमैन का कहना है कि उन्हें अभी भी लगता है कि राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रम्प को हरा देंगी, लेकिन इस साल वह विशेष रूप से घबराए हुए हैं. गौरतलब है कि लिक्टमैन ने पिछले 10 राष्ट्रपति चुनावों में से नौ की सटीक भविष्यवाणी की है.
ऐतिहासिक रूप से कहें तो, संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अक्सर तीन प्रकार के राज्यों द्वारा आकार लेते हैं: रेड स्टेट्स, ब्लू स्टेट्स और स्विंग स्टेट्स. रेड स्टेट्स वे हैं जहां रिपब्लिकन ने 1980 से लगातार जीत हासिल की है, जबकि ब्लू स्टेट्स वे हैं जहां 1992 से डेमोक्रेट्स का वर्चस्व रहा है. इन राज्यों को आम तौर पर उनके चुनावी परिणामों के संदर्भ में पूर्वानुमानित माना जाता है. हालांकि, स्विंग स्टेट्स पूरी तरह से एक अलग कहानी है. यहां, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच लड़ाई अक्सर बेहद करीबी होती है, जिसमें विजेता बहुत कम अंतर से विजयी होते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैट्स पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. नए-नए सर्वे आ रहे हैं और मुकाबले पर लोगों को नए-नए अपडेट दे रहे हैं. अब एक सर्वे आयोवा स्टेट को लेकर आया है. आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 47 प्रतिशत से 44 प्रतिशत तक आगे चल रही हैं. व्हाइट हाउस में कौन पहुंचेगा यह तय होने के लिए वोटिंग अब बस एक दिन बाद होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग को एक दिन बचा है. ऐसे में वोटरों का हल्का सा स्विंग किसी की भी किस्मत बदल सकता है. अमेरिकी चुनाव को लेकर नए-नए सर्वेक्षण आ रहे हैं और सभी सर्वेक्षणों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. नवीनतम जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी लड़ाई बेहद करीबी दिखाई दे रही है. यह लड़ाई इतनी करीबी की दिखाई दे रही है कि अंतिम पलों तक यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि कौन जीत रहा है.
अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. भारत के लोग भी अमेरिका चुनाव को लेकर उत्सुक हैं. मजेदार बात यह है कि भारत में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दौनों के समर्थक मौजूद हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. दक्षिण भारत के एक गांव में उनका पैतृक मकान आज भी है.
US Election 2024: अमेरिका चुनाव में इस बार काफी तीखी बहस देखने को मिल रही है. दुनिया भी काफी डरी हुई है. इन चुनावों को सभी अपनी-अपनी नजरों से देख रहे हैं....
इस बार 5 नवंबर 2024 (मंगलवार) को अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं. भारत और अमेरिका के टाइम में फर्क है. लिहाजा इस दिन हमारे यहां 6 नवंबर हो जाएगा. वहां सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है, जो जनवरी 2025 से शुरू होगा. 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. अगर 20 जनवरी को संडे पड़ता है, तो नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 21 जनवरी से शुरू होता है.
कमला हैरिस इन दिनों अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच दक्षिण भारत के एक गांव में उनकी जीत के लिए प्रार्थनाएं हो रही हैं. गांव में उनके समर्थन में एक बैनर भी लगाया गया है.
US President Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और रैलियां समाप्ति की ओर बढ़ रही हैं ट्रंप की भड़काऊ बयानबाजी बढ़ती जा रही है.
US Election 2024: अमेरिका महाशक्ति है. इस कारण उसके चुनाव का असर तो पूरी दुनिया में असर होता ही है, लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि इस चुनाव में अगर ट्रंप जीते तो फिर वो अमेरिका की नीतियों में कई बदलाव करेंगे....
अमेरिका में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि राष्ट्रपति चुनाव में अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाते हैं तो वो क्या करेंगे. लोग इस बात की चर्चा इसलिए भी कर रहे हैं कि 2020 के चुनाव परिणाम को ट्रंप ने कभी स्वीकार नहीं किया. इस बार के चुनाव में भी वो बेईमानी का आरोप लगा चुके हैं.
दूसरी बार ह्वाइट हाउस जाने की कोशिशों में जुटे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के एक प्रमुख उद्योगपति हैं. उनकी नेटवर्वथ अरबों डॉलर की है, वहीं कमला हैरिस पेशे से वकील हैं. उनकी कुल संपत्ति कुछ लाख डॉलर की है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान कई वादे किये जा रहे हैं. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा करने की बात कही, जिसे काफी सराहा जा रहा है.