अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अब Tesla के CEO एलन मस्क को अहम फ़ायदे हासिल हो सकते हैं, और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान मस्क को प्रशासन में बेहद असरदार भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. उनके चुनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप के कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों की नई ऊंचाई मिलेगी. आइए देखते हैं कि ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध किस दिशा में जा सकते हैं.
US President Donald Trump: ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिका को फिर से एक ताकतवर, सौहार्दपूर्ण मुल्क बनाऊंगा. यह सबसे बढ़िया जॉब है. इसके जैसी कोई और जॉब नहीं है. मुझे अपनी बात आपके सामने रखने से कोई नहीं रोक पाएगा.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने देश के राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को एक करीबी मुकाबले में हरा दिया है. जीत के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोट मिलने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों के सामने विक्ट्री एड्रेस दिया. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान उठाए मुद्दों का जिक्र करते हुए देश के हालात सुधारने की बात कही.
PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक’ जीत सुनिश्चित होने पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेंस एक जुझारू शख्स हैं. उन्होंने इस चुनाव में शानदार काम किया है. मैं उन्हें एक बार फिर से बधाई देता हूं.
ट्रंप ने मेलानिया की बुक की भी तारीफ की, जिसे उन्होंने देश की बेस्ट सेलिंग बुक बताया.
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा (270 इलेक्टोरल वोट) छू लिया है. अब ये तय हो गया है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ऐतिहासिक है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का सीधा मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से रहा. अमेरिका के चुनावी इतिहास में 130 साल में यह पहली बार हुआ है कि पूर्व राष्ट्रपति जो पिछला चुनाव हार गया हो फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहा हो. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के कुछ अहम कारण जो अभी तक के सर्वेक्षणों और लोगों की राय से सामने आए हैं वह कुछ इस प्रकार हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सातों स्विंग स्टेट्स में किस पार्टी को जीत मिलती है, ये पूरे चुनाव परिणाम पर असर डाल सकता है. बताया जा रहा है कि इन सभी स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों मतदान केंद्रों को कम से कम 30 मिनट के लिए खाली रखा गया था और फिर दोबारा से खोला गया था और काउंटी शाम 7 बजे की समयसीमा के बाद भी मतदान केंद्रो के समय को बढ़ाने के लिए अदालत से आदेश की मांग की है.
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच की दोस्ती काफी पुरानी है. बीते कुछ वर्षों में दोनों समय-समय पर एक दूसरी की तारीफ भी करते दिखे हैं.
मंगेतर ने अमेरिकी इलेक्शन में वोट कास्ट करने से ही इंकार कर दिया. आपको बता दें कि अमेरिका में अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस इस मुकाबले में आमने-सामने हैं.
कमला हैरिस ने महज दो घंटे में ही ट्रंप को कड़ी टक्कर दे दी है. सुबह से 10 बजे तक डोनाल्ड ट्रंप एकतरफा जीतते दिख रहे थे लेकिन इसके बाद कमला हैरिस ने बैक किया और कई सीटों पर अपनी बढ़त बनाई.
राज्य अपने सभी निर्वाचक मंडल के वोट उस व्यक्ति को दे देते हैं जो राज्य के सामान्य मतदाताओं के मतों के आधार पर मतदान जीतता है. राष्ट्रपति पद का जो उम्मीदवार 538 निर्वाचकों में से 270 स्थान प्राप्त कर लेता है ,उसे राष्ट्रपति पद पाने की उम्मीद हो जाती है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम