US Election Results: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को पराजित कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. जब दुनिया के कई देश युद्धों में उलझे हुए हैं और इसके साथ दुनिया की अर्थव्यवस्था भी अस्थिरता के दौर में है तब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव कहीं अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ईरान-इजराइल युद्ध और यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच ट्रंप की जात के क्या मायने हैं? ट्रंप की जीत जहां कुछ देशों के लिए खुशी लेकर आई है तो कुछ के लिए यह दुखदाई साबित हो सकती है.
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि, वो 2020 का चुनाव जो बाइडेन से हार गए थे. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के गैप के बाद ही दोबारा सत्ता हासिल कर ली है. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
अमेरिकी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प भले ही गोल्फ कोर्स से लेकर होटलों तक अपनी रियल एस्टेट होल्डिंग्स के माध्यम से अमेरिका के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में शामिल हैं, लेकिन उनकी नई कंपनी ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप में उनकी हिस्सेदारी के कारण इस साल उनकी कुल संपत्ति दोगुनी से भी अधिक बढ़कर 5.5 बिलियन डॉलर हो गई है.
US Election Result: टेलर स्विफ्ट से लेकर लेडी गागा तक कई बॉलीवुड सितारे कमला हैरिस के समर्थन में उतरे थे, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने सबकी बोलती बंद कर दी. वोटर्स ने ट्रंप को अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुना है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अब Tesla के CEO एलन मस्क को अहम फ़ायदे हासिल हो सकते हैं, और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान मस्क को प्रशासन में बेहद असरदार भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. उनके चुनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप के कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों की नई ऊंचाई मिलेगी. आइए देखते हैं कि ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध किस दिशा में जा सकते हैं.
US President Donald Trump: ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिका को फिर से एक ताकतवर, सौहार्दपूर्ण मुल्क बनाऊंगा. यह सबसे बढ़िया जॉब है. इसके जैसी कोई और जॉब नहीं है. मुझे अपनी बात आपके सामने रखने से कोई नहीं रोक पाएगा.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने देश के राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को एक करीबी मुकाबले में हरा दिया है. जीत के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोट मिलने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों के सामने विक्ट्री एड्रेस दिया. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान उठाए मुद्दों का जिक्र करते हुए देश के हालात सुधारने की बात कही.
PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक’ जीत सुनिश्चित होने पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेंस एक जुझारू शख्स हैं. उन्होंने इस चुनाव में शानदार काम किया है. मैं उन्हें एक बार फिर से बधाई देता हूं.
ट्रंप ने मेलानिया की बुक की भी तारीफ की, जिसे उन्होंने देश की बेस्ट सेलिंग बुक बताया.
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा (270 इलेक्टोरल वोट) छू लिया है. अब ये तय हो गया है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ऐतिहासिक है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का सीधा मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से रहा. अमेरिका के चुनावी इतिहास में 130 साल में यह पहली बार हुआ है कि पूर्व राष्ट्रपति जो पिछला चुनाव हार गया हो फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहा हो. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के कुछ अहम कारण जो अभी तक के सर्वेक्षणों और लोगों की राय से सामने आए हैं वह कुछ इस प्रकार हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सातों स्विंग स्टेट्स में किस पार्टी को जीत मिलती है, ये पूरे चुनाव परिणाम पर असर डाल सकता है. बताया जा रहा है कि इन सभी स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों मतदान केंद्रों को कम से कम 30 मिनट के लिए खाली रखा गया था और फिर दोबारा से खोला गया था और काउंटी शाम 7 बजे की समयसीमा के बाद भी मतदान केंद्रो के समय को बढ़ाने के लिए अदालत से आदेश की मांग की है.